Free Domain For Blogger | Free Domain Without Hosting

Hi! , मेरा नाम Pardeep है और मे MyGuru360 का होस्ट हूँ. आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की हम ब्लॉगर के लिए Free Domain कैसे ले सकते है और Free Domain Without Hosting  लेना Possible है या नहीं. क्या हम सच में Free Domain ले सकते है या ये सिर्फ फेक वेबसाइट की फेक सर्विसेज है. 

How to free domain, how to get free domain without hosting, free domain without hosting, free मैं domain कैसे ले, free domain for blogger, MyGuru360


इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे हम Free Domain ले सकते हैं और कौनसी वेबसाइट से Free Domain Without Hosting देती है। और साथ में ही ये भी जाने की क्या Free Domain लेना अच्छा है या नहीं क्या इसे हमें Google Adsense Approval मिलेगा या नहीं और क्या इसे हमारी Website Ranking पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा और क्या इसे हमारी वेबसाइट भी डाउन हो सकती है।

Free Domain For Blogger 

अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं कि कैसे Free Domain For Blogger के लिए , तो आज इस पोस्ट में मैं उन सब वेबसाइट के बारे में बताउंगा कि कैसे हम उन वेबसाइट से Free Domain ले और केसे फ्री डोमेन यूज करें अपने ब्लॉगर वेबसाइट में और कैसे फ्री डोमेन ब्लॉगर में लगता है सब इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं।

Free domain for blogger kese le

फ्री डोमेन के लिए इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट है जो हम फ्री डोमेन देते हैं लेकिन कुछ एक वेबसाइट में हमें फ्री डोमेन लेने के लिए उनका कोई प्लान खरीदना पडता है। इस लिस्ट में दिए गए कुछ वेबसाइट को मैंने भी इस्तेमाल किया है और उनका भी मैं रिव्यू दूंगा क्या इन फ्री डोमेन को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।

मेने कुछ वेबसाइट लिस्टेड है कि यहां आप उनके से किसी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं

MyGuru360 is not promoting any of these sites , This is  for educational purpose only. Learn more

Free Domain Website List

Freenom.com

Dot.tk

Freedomaini.com

Googiehost.com


> Freenom.com एक अच्छी खासी वेबसाइट है Free Domain के लिए यह आप Free Domain Without Hosting  ले सकते है और इसके लिए आपको एक भी रुपये देने को जरुरत नहीं है और इसे आप

Free .tk domain 

Free .ga Domain 

Free .ml domain 

Free .cg domain

ले सकते हैं और ये सब आपको Free Domain Without Hosting  मिल जाते हैं ये सारे Free Domain आपको एक साल के लिए फ्री में मिल जाते हैं और आप एक साल तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और एक साल बाद आपको Free Domain को रिन्यू खरीदना पडेगा।

> Dot.tk  freenom.com की ही वेबसाइट है और इसे भी आप Free Domain ले सकते है और इसके द्वारा आप freenom.com की तरह ही Free Domain ले पाएंगे dot.tk से आप

Free .tk domain 

Free .cg domain 

Free .ga Domain 

Free .ml domain

ले सकते है और आप इन Free Domain Without Hosting को एक साल तक उसे करके बाद में renew करवा सकते है

> Freedomaini.com बिना एक रुपया दिए free domain के लिए यह सबसे अच्छी वेबसाइट है। यह वेबसाइट 7 business days की देरी से काम कर रही है। आप इस वेबसाइट द्वारा free domain प्राप्त कर सकते हैं। जिस पर आप अभी जाइये और अपना  free domain खोजिये। इस वेबसाइट पर free domain without hosting  प्राप्त करें. इस वेबसाइट द्वारा 

Free .com domain 

Free .net Domain 

Free .org Domain 

Free .in Domain 

Free .tk domain 

Free .ml domain 

Free .cg domain 

Free .ga Domain 

Etc..

आप इन्हें इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं !

> GoogieHost.com

googiehost से आप अपना खुद का फ्री डोमेन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इस बात में कोई यकीन नहीं है कि क्या सच में यह वेबसाइट रियल फ्री डोमेन देती है या नहीं।

You can get these domains extension from this:

Free .com domain

Free .biz domain

Free subdomain .googiehost domain 

आपकी खोज के लिए पोस्ट के अंत में आपके लिए एक अच्छी मार्गदर्शिका है कि वास्तव में ये वेबसाइटें मुफ्त डोमेन पाने के लिए अच्छी हैं या नहीं

Free domain without Hosting Good?

क्या सच में हमें Free Domain यूज करना चाहिए या नहीं तो इसका जबाब है YES!, आप यूज कर सकते हैं और इसकी कोई मनहाई नहीं है कि आप इसको यूज नहीं कर सकते, जो लोग बोलते हैं हम यूज नहीं कर सकते, वो खुद झूठ बोलते हैं, असल में इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है

Reason 1.

जब भी हम कोई Free Domain यूज़ करते हैं तो हम हमारी वेबसाइट की पॉलिसी को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं और कई बार तो हम यह भी भूल जाते हैं कि इसकी पॉलिसी चेक भी करनी है या नहीं. क्योंकि ये वेबसाइट अपनी पॉलिसी में कभी भी चेंज ला सकती है और इसका आपको बहुत बड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है. मान लीजिए कि अपने एक Free .com Domain लिया, और आपकी वेबसाइट Free .com domain पर रैंक कर रही है और बाद में आपको पता चलता है हमें Free .com domain को रिन्यू भी करना पड़ेगा, उस टाइम क्या पता वो वेबसाइट हमसे कितना ही पैसा मांग ले, उदाहरण के तौर पर, .com Domain ₹699/year पर मिलता है ज़बकी ये Free Domain वाली वेबसाइट आपसे इसके ₹2000 तक रूपे मांग सकती हैं।

Reason 2. 

हम किसी भी वेबसाइट से फ्री डोमेन यूज कर सकते हैं और इसमें कोई भी उतना बड़ा नौकरी नहीं है, जो लोग सिर्फ ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं और उसमें हमें वेबसाइट पर सिर्फ ट्रेनिंग के अलावा कुछ नहीं करना है वो इन फ्री डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये डोमेन कभी भी, किसी भी टाइम पर डिलीट हो सकता है और इनकी कोई परमानेंट लाइफ नहीं है.

अब ये आपको सोचना है कि आप Free Domain इस्तेमाल करेंगे या नहीं, मेरी मानो तो आप में इस्तेमाल करो लेकिन सिर्फ मजे के लिए, क्योंकि लाइफ में फ्री की चीज कोई नहीं होती। 
अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत है तो आप मुझसे Insta पर DM कर सकते हैं या आप EMAIL भी कर सकते हैं Contact Us पेज पर .

Let's Meet next time with a new post , till then bye bye.

About the author

Pardeep Poonia
UI/UX Designer and Developer at HiFi Themes. Follow me on Instagram

एक टिप्पणी भेजें

Keep in mind that all the comments are being reviewed by admin before publishing... Try to post necessary items.