Instagram Reels पर views कैसे बढाएं ?

 आज सब लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और सब शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं। शॉर्ट वीडियो बराबर व्यूज लेन के लिए लोग बहुत पर्यास करते हैं पर उनके वीडियो पर व्यूज नहीं आ पाते हैं। शॉर्ट वीडियो पर व्यूज लेन के टिप्स और ट्रिक्स को लेकर आज आपका भाई हाजिर है। तो मैं कुलदीप myguru360 का एडमिन आज के इस आर्टिकल में इतने कुछ ट्राइके मैं आपको बताउंगा जिससे आपका वीडियो पर भर-भर के व्यूज आएंगे।

Social media,Instagram,Instagram reel,Instagram tricks,Instagram par views kaise banaye, MyGuru360,Instagram reel viral kaise kare, आज कल सब लोग इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं। पैसा कमाने के लिए उनके वीडियो पर व्यू आने बहुत जरूरी है। अपनी वीडियो पर व्यू लेन के लिए सब लोग बहुत कोस करते हैं फिर भी उनके वीडियो पर व्यू नहीं आ पाते। अगर आप भी उन लोगो में से है तो आज की इस पोस्ट के बाद आप व्यूज आने वाले लोगो में आ जाएंगे।

इंस्टाग्राम रील्स बराबर व्यू कैसे लाए? इसके ट्रिक्स इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा। तो आज की इस पोस्ट को शरू करते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स पर व्यू कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम पर लॉग रिले अपलोड करके उन पर ज्यादा व्यूज लेन के बहुत से प्रयास करते हैं पर उनके वीडियो पर व्यूज नहीं आ पता। इसका सोलशन लेकर आज में आपके लिए हाजिर हूं। तो इस पोत को अपने उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जो इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं तकी उनको भी उनके महनेट का फल मिले।

तो चलिये जानते हैं "इंस्टाग्राम रील्स पर व्यू कैसे बढ़ाए?"

1. विषय की पहचान करें

इंस्टाग्राम पर रील्स डालने से पहले आप किस टॉपिक पर रील्स बनाना चाहते हैं उसे चुनें जैसे कि अगर आप टेक की वीडियो डालते हैं तो आप उस पर लगाते हैं टेक की ही वीडियो डालें।

ऐसा ना हो कि बीच में आप क्रिकेट की या गेमिंग की वीडियो डालने लग जाए इसे आपके व्यूज डाउन हो जाएंगे क्योंकि आपके जो फॉलोअर एच वीओ टेक की वीडियो देखते हैं वो क्रिकेट या गेमिंग की वीडियो पसंद ना बहादुर करेंगे इस लिए आपने जो टॉपिक चुना है यूएस पर हाय वीडियो डाले।

2. लगतार लगे रहना

जैसे लोगो को इंस्टाग्राम पर रील बनाने के नंगे में पता चला है वैसे ही सब लोग इंस्टाग्राम पर रील डालने लगे हैं। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगते वीडियो डालते रहना चाहिए। लगतार वीडियो और कहानी लगाने पर आपके व्यूज बढ़ते हैं।

आपको डेली स्टोरी लगाने चाहिए जिसे आपके व्यूज बढ़ते रहते हैं।

4. Trending के साथ चले

इंस्टाग्राम पर अलग अलग ट्रेंड्स आते हैं आपको उन ट्रेंड्स को फॉलो करेंगे तो आपके व्यूज आने लगेंगे या आपकी वीडियो पॉपुलर होने के चांस बाद जाएंगे। इंस्टाग्राम पर लोग ट्रेंड को ज्यादा देखते हैं। आप ट्रेंड को फॉलो करेंगे तो आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाने के चांस 90 प्रतिशत तक बाद जाते हैं।

आपको इंस्टाग्राम से पैसा कामना चाहते हैं तो ट्रेंड को फॉलो करना बहुत जरूरी है। आप ट्रेंड्स को पता करने के लिए पॉपुलर प्रोफाइल विजिट कर सकते हैं।

4. वीडियो अपलोड करने का समय ध्यान रखे

वीडियो अपलोडिंग टाइम के नंगे में भी आपको ज्ञान होना चाहिए। वीडियो अपलोडिंग टाइम यानी वीडियो को किस टाइम अपलोड करना चाहिए। आपको वीडियो को उस समय अपलोड करना चाहिए जब लोग ज्यादा इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करते हैं।

देखा गया है कि वीडियो अपलोडिंग का वीकली टाइम बेस्ट टाइम है क्योकि एक आदमी एक दिन में 1 घंटे का इंस्टाग्राम यूज करता है लेकिन हॉलिडे के दिन लोग 4 से 5 घंटे इंस्टाग्राम यूज करते हैं। इसलिए आपको हॉलीडे पर वीडियो को डालना चाहिए।

5. अपनी प्रोफाइल को ब्रांड में कन्वर्ट करें

इंस्टाग्राम से लोग लाख रुपए कामते है। आप भी सक्सेसफुल क्रिएटर बनाना चाटे है तो आपको अपनी प्रोफाइल को ब्रांड में बदलना पडेगा। प्रोफाइल को ब्रांड में बदला के लिए प्रोफाइल में टैग लाइन बनाना पडते है।

प्रोफाइल को ब्रांड में बदले के लिए आप विज्ञापन से भी लोगो के पास अपनी प्रोफाइल भेज सकते हैं।

6. लोगो के लिए रील बनाएं

हमने देखा है कि वो वीडियो बहुत वायरल होते हैं जिनमे कोई जानकारी होती है। इनफॉर्मेशन का मतलब ये नहीं है कि आप न्यूज अपलोड करने लग जाए। सूचना वीडियो जैसे एडिटिंग ट्यूटोरियल, ट्रेंड वीडियो के एडिटिंग ट्यूटोरियल भी बहुत वायरल होते हैं।

लॉग इन जानकारी वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। आप गधे वीडियो अपलोड करके वीडियो वायरल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स पर व्यू कैसे बढ़ाए? इस्स आर्टिकल से आपको कुछ हेल्प जरूर मिले होगी अगर ए इसका सेकेंड पार्ट चाहते है तो कमेंट करे मैं आपके लिए जल्दी ही लेकर आउगा

तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तबतक बाय बाय

About the author

KULDEEP
Hii, I am kuldeep Author of this website. If you have for any further help you can DM me on instagram @Ohi.kuldeep.jaat or visit our contact us page.

إرسال تعليق

Keep in mind that all the comments are being reviewed by admin before publishing... Try to post necessary items.