Blogger website को Google Search Console मे कैसे submit करे कैसे Website को Google मे rank करवाये और sitemap क्या है या कैसे बनाएं से लेकर उन्हें सबमिट करने और robot.txt कैसे बनाये से लेकर उन्हें blog पर अपलोड करने तक के , ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे ,
Index Website In Search Console
मेरा नाम Pardeep है और मैं MyGuru360 का होस्ट हूं, आपका MyGuru360 में स्वागत करता हूं , अगर आपने एक अच्छा niche find करके ब्लॉग बना लिया है तो आपको ज़रूरत है नए ब्लॉग पर पोस्ट करने की और पोस्ट को गूगल में इंडेक्स और रैंक करवाने की, लेकिन इसे पहले आपको आपके ब्लॉग का robot.txt अपलोड करना होगा ताकि गूगल को आपके ब्लॉग को इंडेक्स करने में कोई दिक्कत न आए
Sitemap submit करने से पहले जान लेते हैं कि ये sitemap है क्या
What is Sitemap ?
Sitemaps ऐसी File होती है जिसमें Website Pages, और website पर मौजूद Information की जानकारी दी जाती है. साथ ही, इसमें यह भी बताया जाता है कि information , like posts आपस में कैसे जुड़ी हैं. Google sitemaps को पढ़ते हैं, ताकि आपकी website को बेहतर तरीके से crawl and Index कर सकें. साइटमैप से Google को पता चलता है कि आपकी website के कौनसे Pages and Posts और Files important हैं. साइटमैप से Website के बारे में ज़रूरी indexing Information भी मिलती है. As a example, sitemap से पता चलता है कि website को last बार कब update and Crawl किया गया था और website pages किसी दूसरी भाषा में available है या नहीं.
वीडियो, इमेज, और समाचार से जुड़े कॉन्टेंट के साथ-साथ पेजों पर मौजूद खास तरह के कॉन्टेंट के बारे में जानकारी Google को देने के लिए Sitemaps का यूज़ करते है
VIDEO ENTRY SITEMAP:
Video length, Video Views rating, और uploaded time के हिसाब से सही रेटिंग की जानकारी Google, Sitemaps से लेता है और इनको Google मे Index करता है
IMAGE ENTRY SITEMAP:
किसी Post में img की जानकारी Google इससे ( Sitemaps se ) लेता है और Index करता हैं
TEXT ENTRY SITEMAP:
Posts का title और उसके Published Date शामिल होती है.
Why We Need Sitemaps ?
अगर website, WordPress, Wix या Blogger जैसे किसी CMS - Content Management System पर है, तो हो सकता है कि CMS ने पहले से ही सर्च इंजन में SITEMAP इंडेक्स कर दिया हो इसके बाद आपको और कुछ करने की ज्यादा जरुरत नहीं है बस टाइम से Sitemaps को अपडेट करते रहे
अगर आपकी Website Pages अच्छी तरह से Link किए गए हैं, तो Google आपकी Website के ज़्यादा Posts खोज सकता है. ठीक तरह से Link करने का मतलब है कि आप जिन posts or pages को important मानते हैं उन सभी pages पर किसी न किसी तरह Nevigation करके पहुंचा जा सके. नेविगेट करने के तरीकों में, website के menu या pages पर लिंक Add कर सकते हैं. फिर भी, Sitemaps की मदद से, ज़्यादा Pages वेबसाइटों या खास तरह की files को Good And Fast क्रॉल किया जा सकता है.
Sitemaps, आपकी साइट पर URL खोजने में Google की मदद करता है. लेकिन मैं इस बात की guarantee नहीं देता कि आपके Sitemaps में मौजूद सभी links को इंडेक्स किया जाएगा, साइटमैप होने से website को फ़ायदा होगा.
When We Need Sitemaps
इन मामलों में आपको साइटमैप की ज़रूरत हो सकती है:
• अगर website पर कई pages हैं. ऐसा होने पर, GoogleBots आपके new and update किए गए कुछ pages को index ना भी करे।
• अगर आपकी website पर content के ऐसे कई pages/posts हैं जो एक-दूसरे से unlinked हैं या अच्छी तरह link नहीं किए गए हैं.
• अगर website के पेज एक-दूसरे से ठीक तरह से link नहीं होते हैं, तो उन्हें Sitemaps में शामिल किया जा सकता है. इससे, यह पक्का हो जाता है कि Googlebot आपके कुछ pages को ignore नहीं करेगा.
• अगर new website है और उसमें कुछ
External Backlink हैं. Googlebot, links को doFollow करते हुए एक page से दूसरे page पर crawling करते हैं. अगर आपके pages, किसी भी दूसरी website से लिंक नहीं हैं, तो ऐसे में शायद Googlebot आपके pages को Crawl ना कर पाए.
• अगर website पर High Rich Content (video, image) है या आपकी website, Google News में दिखती है. Googlebot आपके website pages को ढूंढने के लिए, Sitemap में दी गई another important information की मदद ले सकता है.
इस info का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जाता है, जब Googlebot को ऐसा करना very important लगे
When we needn't sitemaps
इन मामलों में शायद आपको साइटमैप की ज़रूरत न हो:
• अगर website पर less then content है. Less than content से मतलब है कि website पर 500 से कम pages हैं.
• अगर website पर मौजूद पेज एक-दूसरे से linked हैं. इसका मतलब है कि अगर GoogleBots आपकी website को
homepage से crawling and index करेगा, तो Googlebots को website के सभी important pages के links मिल जाएंगे.
• अगर website पर ऐसी ज़्यादा Media Files (video, image) या खबरों वाले पेज नहीं हैं जिन्हें आप खोज के नतीजों में दिखाना पसंद नहीं है, तो शायद आपको Sitemaps की ज़रूरत न हो.
Conclusion
इस पोस्ट में मैंने बताया कि आपको साइटमैप की जरूरत है या नहीं अगर है तो कब है अब ये आपकी वेबसाइट के विषय पर निर्भर करता है कि गूगल की नजर में आपकी website की category कैसी है उस हिसाब से Googlebots आपकी website को Crawl and index करते हैं