Blog को Rank कैसे करे | जाने ये 20 ख़ुफिया Tips

जाने ख़ुफ़िया tips कि Google First Page में blog को Rank कैसे करें और करो अपने ब्लॉग को viral 2 घंटो में
Hellow Guyz! मेरा नाम प्रदीप है और TechydaX में आपका फिर से स्वागत करता हूं . क्या आपको पता है कि एक professional blogger और new blogger में क्या फर्क होता है , आखिर कैसे एक Professional blogger अपने ब्लॉग को आसान से रैंक कर देता है जबकी New blogger अपने ब्लॉग को रैंक नहीं करवा पाता।
आज के Competition भरे माहोल में अगर आप भी अपने blog को rank करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जब भी कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक नहीं करवा पाता तो वो बहुत निराशा हो जाते क्योंकि बहुत से न्यू ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करते ही कॉपी पेस्ट करना शुरू करते हैं जिसके कारण उन्हें indexing problem का सामना करना पड़ता है जिसके कारण ब्लॉग पर न तो ट्रैफिक आता है और न ही वे पैसे कमा पाते हैं. जिसके बाद वे ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कभी भी ब्लॉगिंग छोड़ने के बारे में नहीं सोचेंगे ,क्यों? क्योंकि आज की पोस्ट में आपको ब्लॉगिंग की ऐसी ख़ुफ़िया टिप्स दूंगा जिससे आपके ब्लॉग को रैंक होने से कोई नहीं मिलेगा। तो जाने कि Blog ko rank kaise kare. इसे पहले मैं आपको बताता हूं कि आपको ब्लॉग रैंक कारवाने के लिए बहुत सब्र की जरूरत है.
Low Competition Micro Niche 2023, low Competition keyword, low Competition niche 2023 , blog ko rank kaise kare


Blog ko rank kaise kare

मैं अपनी research के आधार पर, आपके ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए 17 खुफिया टिप्स बताने वाला हूं।मुझे भरोसा है कि यदि आप इस post में बताई गई tips को अपने ब्लॉग पर apply करते हैं, तो आपका ब्लॉग 100% रैंक करेगा।

How Rank On Google

#1. Buy A Top Level Domain.
#2. Submit Your Blog in GSC.
#3. Work on Low Competition Niche.
#4. Write Unique Article.
#5. Create High Quality Backlink.
#6. Write Long Article.
#7. Share on Social Media.
#8. Check broken link.
#9. Use Voice search keyword.
#10. Write SEO Friendly Post.
#11. Decrease Blog Bounce Rate.
#12. Update Your Blog Regularly.

एक TLD domain खरीदे

Blogging में इन दिनों इतने Professional blogger आ चुके हैं कि आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए एक TLD domain लेना ही पड़ेगा। कई नए ब्लॉगर काफ़ी लम्बे समय तक अपने ब्लॉग को subdomain पर बनाए रखते हैं और कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं।

आपने देखा होगा कि Google Ranked website में .com, .net, .org और .in जैसे TLD डोमेन होते हैं। यह आपको एक TLD domain खरीदना ही पड़ेगा खरीदें .

आपके TLD domain में आपको अपने टारगेट कीवर्ड को यूज करना होगा ये तो बहुत से ब्लॉगर्स कहते होंगे लेकिन ये सब आज के टाइम में बकवास के अलावा और कुछ भी नहीं है। आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं क्योंकि आज के समय में बिना कीवर्ड को अपने डोमेन में इस्तेमाल किए काफी ब्लॉग रैंक हो रहे हैं। इसिलिये कीवर्ड को अपने डोमेन में ऐड करने से अच्छा है कि आप अपने डोमेन को जितना हो सके उतना छोटा रखने की कोशिश करें ,इससे आपके ब्लॉग डोमेन नाम को याद रखने में आसनी होगी और छोटा डोमेन दिखने में भी अच्छा लगता है।

Google Search Console में Blog सबमिट करें

जब आप अपना नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपको Google को उस ब्लॉग के बारे में भी बताना होता है जिसके लिए Google ने Google Search Console (GSC) नामक टूल बनाया है। जब आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करते हैं, तो Google क्रॉलर आपकी साइट को क्रॉल करते हैं और यदि आपके वेब पेज इंडेक्स हो जाते हैं, तो वे उन्हें भी इंडेक्स कर देते हैं।

यदि आपका ब्लॉग पोस्ट, Google द्वारा indexed है, तभी Google आपको search engine results page पर रैंकिंग देगा। इस वजह से अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करना जरूरी है। Google में एक नई साइट को इंडेक्स करने में लगभग 1 महीने का समय लगता है।

Work on Low Competition Niche

अपने ब्लॉग के लिए सही blogging place ढूँढना एक simple बात है। अपना खुद का unique content बनाने के लिए एक low-competition और high-ranking देने वाला niche खोजना एक नया और अनोखा खेल है। blogging के लिए low-competition niche खोजना, रेगिस्तान में पानी की तलाश करने जैसा है। आपको यह पता होना चाहिए कि low Competition keyword कहां देखना है, और कहाँ आप Ranking करना चाहते हैं first or last page?, आपको इसके लिए सही tool और Experience की और कभी-कभी बस किस्मत की जरूरत होती है। Low competitive keyword में work करने वाले ब्लॉगर्स low competition को चिर कर high rank पा लेते है। वे अपने blog पर सबसे अधिक ट्रैफ़िक लाते हैं, सबसे अधिक impression प्राप्त करते हैं, और अपने low Competition keyword पर दुसरो से ज्यादा rank पर होते हैं।

हर कोई blogger कम competition वाले एक niche को इस्तेमाल करके high rank में आना चाहता है जहां तक मुझे पता है कुछ समय पहले blogging में बहुत कम लोग थे लेकिन समय के साथ सब कुछ बदलता रहता है। पिछले कुछ time मे,Top SERPs और high rank के लिए blogger में होड लगी हुई हैं। तो किस niche को "low Competitive" माना जाए और ब्लॉगर्स को कैसे पता चलेगा कि इसे कब देखना है ये कुछ उनके सवाल होते हैं.
नीचे मैं कुछ low Competition Micro Niche बताता हूं आप इन पर काम करके अच्छा खास traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं

Low Competition Micro Niche

1. Solar energy products blog
2. Eco-friendly products blog
3. Home office equipment blog
4. Health and beauty blog
5. Pet products blog
6. Sports equipment blog
7. Indoor sports blog
8. LED review blog
9. Bluetooth gadgets blog
10. Bathroom accessories blog
11. Kitchen accessories blog
12. Smart home devices blog
13. Car parts/accessories blog
14. Gaming accessories blog 
15. Travel accessories blog
16. Kids and baby goods blog
17. Movie Download blog [ Not Recommend why?]
18. Themes download blog 
19. Personal blogging blog
20. Product reviews Blog 

Write Unique And Own Content ( Mandatory )

आज के डिजिटल युग में, bloggers और businesses के लिए अपने  ideas को दुनिया के साथ साझा करने का blogging एक लोकप्रिय मंच बन गया है। हालाँकि, इतने सारे ब्लॉगों के साथ, unique content बनाना मुश्किल हो जाता है। यदि आप users को आकर्षित करना और user retention रखना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग पर अनोखा और quality content लिखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

Unique content लिखने का पहला कदम original ideas के साथ आता है। Unique content के लिए आपको ऐसा कुछ करना होगा जिससे जो जानकारी पहले से ही कवर की जा चुकी है उसे फिर से बताने के बजाय, किसी विषय को नए तरिके से आप share करें। उदाहरण के लिए, यदि आप एक popular Trend के बारे में लिख रहे हैं, तो अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर वह पोस्ट लिखें ।

Quality content बनाने के साथ साथ ,अपने पाठकों के लिए आकर्षक post भी बनाये ताकि users पोस्ट से काफी लम्बे समय तक जुड़े रहे। उन्हें आकर्षित करने और उनकी रुचि बनाए रखने के लिए आप कहानी सुनाने केसे तारिको का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन लिमिट में इनका इस्तेमाल करें ये ना हो कि आपने पोस्ट में कहानी ही लिख दी और यूजर्स के काम का कुछ नहीं लिखा। Post में आप personal ideas को साझा करने या अपने post में personal touch जोड़ने के लिए jokes का उपयोग कर सकते है।

Search engine के लिए अपनी post में SEO करना न भूलें। Search engine results में अपने ब्लॉग को उच्च रैंक देने में मदद करने के लिए अपनी posts में कीवर्ड का उपयोग करें। SEO kaise kare?

Tip:-
एक blog ko rank karne के लिए knowledge full content लिखना भी महत्वपूर्ण है जो अच्छी तरह से researched and error free हो। अपने post में जिस भी source का आपने इस्तेमाल किया है उसका fact-check करे और अपने पाठकों को सटीक जानकारी प्रदान करें, क्यूंकि एसे ही बेफालतु में कुछ लिखने का कोई मतलब भी नहीं बनता है। इसके अतिरिक्त, grammer और spelling की गलतियों करने से बचे क्योंकि कई बार इन गलतियों से अलग ही मतलब निकल जाता है, आप जहां comma ( , ) यूज कर रहे हैं उनका भी खास ध्यान रखिए
i.e. आओ, पूजा करते हैं and आओ पूजा, करते हैं. दोनो का बहुत ही अलग मतलब बना है यही कारण है कि इन गलतियों से आप बचे।

High Quality Backlink बनाएं

जब blog को Google में रैंक कैसे करे करने की बात आती है तो बैकलिंक्स सबसे पहले दिमाग में आता हैं। High DA PA website से उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट की search results preference को 50% और ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक को 60% आकर्षित करने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।

• Outreach Link Building

High quality backlinks प्राप्त करने का एक तरीका link building through outreach है। इसमें आपको अपने ब्लॉग से संबंधित niche में competitive वेबसाइटों खोजना होगा और बैकलिंक का अनुरोध करने के लिए उनके मालिकों से contact करना होगा। 

• Guest Posting

उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स प्राप्त करने का दूसरा तरीका ये है कि आप big website पर guest Post कर सकते है। इसमें आप high quality post उस वेबसाइट के visitors के लिए बनाए जो users के लिए relevant है और इसमें आप अपनी वेबसाइट के लिंक add कर सकते है। यह न केवल बैकलिंक्स बनाने में मदद करता है, बल्कि आपके blog में high DA PA भी add करता है और आपकी साइट पर नए users को आकर्षित कर सकता है।
नीचे मैं आपको कुछ साइट्स के नाम बताता हूं जिनपे आप guest Post कर सकते हैं

Guest Post website

1. TechydaX

हम अपने readers के लिए अत्यधिक समर्पित हैं और उन्हें गुमराह नहीं करना चाहते हैं, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता इंटरनेट पर एक unique informational content provider (UICP) बनना है।
अब, हम guest Post feature प्रदान कर रहे हैं,आपको अपनी पोस्ट के लिए बस एक STRATEGY और UNIQUE IDEAS चाहिए।
Currently Accepting  Free Guest Writer. Write For Us!

2. Medium

यदि आप किसी भी प्रकार की तकनीक knowledge रखते हैं तो guest Post के लिए medium अच्छी जगह है। Medium , Medical Topics से लेकर Financial Topics तक सब कुछ support करती है। Medium से अपने पर ट्रैफ़िक लाने का एक अच्छा अवसर है क्योंकि medium के 120M+ से अधिक visitors हैं। Medium अपने niche में सबसे पसंदीदा platform है और सबसे अच्छी Guest post website में से एक है।

3. HubSpot

यह डिजिटल मार्केटिंग में सहायता करने वाले offer करती है। Guest Post से अपनी marketing expertise दिखाने के लिए हबस्पॉट एक बेहतरीन जगह है, HubSpot सर्वश्रेष्ठ अतिथि ब्लॉगिंग साइटों में से एक है। Backlink कैसे बनाये? विस्तार से जाने 

4. Webbbly

Webbbly भी पूरी तरह से अपने उपयोगकर्ता के लिए अच्छा और सूचनात्मक सामग्री प्रदान करने में सम्रपित है आप से असानी अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बना सकते हैं लेकिन इनके कुछ नियम हैं जिनहे आपको फॉलो करना है Apply For Webbbly

Write Long Article

लंबी पोस्ट लिखना एक कठिन काम हो सकता है, लेकिन सही दृष्टिकोण और कुछ उपयोगी युक्तियों के साथ, आप आकर्षक और सूचनात्मक सामग्री बना सकते हैं। चाहे आप एक ब्लॉग पोस्ट, लेख, या रिपोर्ट लिख रहे हों, निम्नलिखित चरण आपको योजना बनाने, व्यवस्थित करने और लंबी पोस्ट बनाने में मदद करेंगे जो आपके पाठकों को जोड़ेगी।

इससे पहले कि आप लिखना शुरू करें, आपको एक ऐसा विषय चुनना चाहिए जो आपके पाठकों के लिए प्रासंगिक और दिलचस्प हो। आप इस बारे में सोचें कि आपके पाठक क्या खोज रहे हैं, उनके पास क्या प्रश्न हैं और उन्हें किस जानकारी की आवश्यकता है। आप अपने niche में viral keyword की पहचान करने के लिए keyword research tools का भी उपयोग कर सकते हैं।

एक बार जब आप अपना विषय चुन लेते हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह दायरे में सीमित है , आपको बहुत लंबे या बहुत छोटे पोस्ट से बचना Chahiye  हैं। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपके पास एक शब्द गणना है जो विषय को विस्तार से कवर करती है।बड़े पोस्ट लिखने से आपका on-page SEO बहुत अच्छे से हो जाता है लेकिन बड़े पोस्ट लिखने के चक्कर में कभी भी अनाप सनाप मत लिखो जो पढ़ने वाले के काम का नहीं है।

Share on Social Media 

जैसा कि आपको पता ही है कि एसएम में आज कितने ज्यादा पावर है और वह फैनबेस बनाना बहुत ही आसनी हो जाता है।इसीलिये जब भी आप पोस्ट को लिखे तो हमें Facebook ,Instagram , Telegram पर जरूर शेयर करें.
इसके लिए आपको एक Facebook पेज ओपन करना होगा जहां पर आप अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। अगर आप बहुत जल्दी ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाना चाहते हैं तो group में post share कर सकते हैं। लेकिन ये ना हो कि आप group में अपने पोस्ट शेयर कर रहे हैं और बिना कुछ पोस्ट के बारे में बताएं ऐसे ही फट्टा फट शेयर करते जा रहे हैं ऐसे में आप group एडमिन के नजरों में आ सकते हैं और group में ब्लॉक हो सकते हैं।

Check Broken Linking

काफी बार देखा गया है कि हम अपनी website internal links या external links, use करते हैं तो वो लिंक्स टूटे हुए होते हैं जो आपके यूजर एक्सपीरियंस पर बहुत बुरा असर डालते हैं।इसीलिये आप सब को समय-समय पर चेक और एडिट करते रहे। ये ब्रोकन लिंक किसी भी वजह से बन सकते हैं क्या पता अपने कोई पोस्ट डिलीट कर दी हो ,जिसके लिंक अपने एक ऐसे पोस्ट में रखते हैं जो रैंक कर रहे हैं ऐसे में वो ब्रोकन लिंक आपके blog SEO को बहुत बुरी तरह से demage कर सकते हैं और आपकी रैंक भी गिर सकती है। i.e. 404 not found.

Use voice search keyword 

आज के समय बहुत से टाइप करके और बहुत से लोग बोल कर सब कुछ सर्च करते हैं,ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप ऐसे कीवर्ड अपनी पोस्ट में इस्तेमाल करें जो लोग बोलके सर्च किए जा रहे हों।

Write A SEO Friendly Post

अपने ब्लॉगपोस्ट को एसईओ फ्रेंडली बनाने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
• Title , tag और meta description में अपने टारगेट कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
• URL Optimization: अपने यूआरएल को आप छोटा बड़ा अपनी मर्जी से कर सकते हैं लेकिन आपके यूआरएल में टारगेट कीवर्ड होने चाहिए जिससे आपका SEO स्कोर बढ़ेगा।
• Image Alt Tag: आप जब अपने पोस्ट में आईएमजी ऐड करते हैं तो उसके alt टैग अच्छे से बनाए। जिससे जब भी गूगल बॉट आपके ब्लॉग पर आएंगे तो वो आपके image alt tag को जान लेंगे की इमेज किस बारे में है।
• Long tail Keyword: अपने पोस्ट में आप लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करें जैसे BLOG KO RANK KAISE KARE IN HINDI 2023 ये एक लॉन्ग टेल कीवर्ड है जो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन आपको कीवर्ड सिर्फ अपने Post के total words के 1-3% तक ही use करने हैं इसे ज्यादा नहीं, वरना ये Blog SEO पर गलत असर डालेंगे।

Update Your Blog Regularly 

अपने पोस्ट को आप टाइम टू टाइम अपडेट करते रहे ताकि गूगल को पता चले कि आपकी पोस्ट में टाइम के साथ कुछ नया ऐड हुआ है जो यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है। Regularly का मतलब ये नहीं कि हर रोज आप अपडेट, आपको जब भी लगे कि पोस्ट में कुछ ऐड करना है जो पोस्ट के प्रासंगिक हो तो तभी पोस्ट को अपडेट करें, मेरे एक्सपीरियंस से बता दू की आपको 5-6 दिन में blog post update करनी चाहिए।

Decrease Bounce rate

अपने ब्लॉग का बाउंस रेट कम करने की कोशिश करें इसके लिए आप इंटरनल लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे यूजर अनपे क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा टाइम तक बना रहे इसे अपना खुद user retention होगा और bounce rate कम होगा।

Blog se paise kaise kamaye

हम आपको बताएंगे कि आप blog से पैसे कैसे कमा सकते हैं। मैं आपको अच्छी तरह से समझने की कोशिश करूंगा और आपको हर कदम पर सहयोग करूंगा। तो चलिये शुरू करते हैं!

एक लाभदायक niche चुनें 

सबसे पहले, आपको एक फ़ायदेमंद niche चुनना होगा। सोचिए, आप किसी विशेष विषय के बारे में कितनी रुचि रखते हैं और उसमें कितनी माहिर है। आपको ऐसा keyword/niche चुनना है जो आपको दिल से लगता है और आपके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद हो। आपके , इसके लिए internet से जानकारी लेनी होगी, जैसे कि लोगों की मांग क्या है, Competition कैसा है और आप किस तरह से कमाई कर सकते हैं। जब आप एक फ़ायदेमंद keyword/niche पर ध्यान केन्द्रित करते हैं, तो आपको अधिक दर्शक मिलने और अधिक काम करने के चांस बढ़ जाते हैं। Low Competition Niche For WordPress

एक आकर्षक वेबसाइट बनाएं 

अब हम आपकी वेबसाइट की बात करते हैं। आपकी वेबसाइट आपकी ऑनलाइन उपस्थिति और ब्रांड है, इसलिए आपको एक attractive और user friendly and responsive template का उपयोग करके वेबसाइट बनानी होगी। इसके लिए आप होस्टिंग प्लेटफॉर्म को चुनने पर ध्यान दें, वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को ऑप्टिमाइज करें और ये ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट अलग-अलग डिवाइसेस पर सही तरह से दिखाए दे रही है या नहीं।

एक आसान-नेविगेबल मेन्यू का उपयोग करें और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करें। आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए SEO techniques का इस्तमाल करें, जैसे कि कीवर्ड का सही इस्तमाल, सही हेडिंग और मेटा डिस्क्रिप्शन। जब आप रेगुलर तौर पर हाई क्वालिटी कंटेंट प्रदान करेंगे, तो आप एक विश्वास और लॉयल ऑडियंस को अपने पास खींच सकते हैं।

Relevant और unique content प्रदान करें

जैसा कि मैंने आपको ऊपर पहले बता दिया था कि आपके ब्लॉग की सफलता आपके कंटेंट की क्वालिटी पर निर्भर करती है। इसलिए, आपको नियमित से रूप से जानकारीपूर्ण और आकर्षक लेख प्रकाशित करने हैं जो आपके पाठकों की मदद करें। आपको अपने कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए SEO तकनीकों का उपयोग करना चाहिए, जैसे कि कीवर्ड्स का सही इस्तमाल, हेडिंग्स का सही उपयोग और मेटा डिस्क्रिप्शन का लिखना। आपकी सामग्री की उच्च गुणवत्ता वाली प्रस्तुति से, आप अपने पाठकों का विश्वास जीत सकते हैं और अपने ब्लॉग को अधिक दिखा सकते हैं। Blog Seo kaise kare

 SEO techniques लागू करें

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आपके ब्लॉग की viability बढ़ाने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपको अपने वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाने के लिए सही तरह से ऑप्टिमाइज करना होगा। इसके लिए आपको सही कीवर्ड्स का उपयोग करना होगा, सही तरह के मेटा टैग्स बनाना होगा और हाई-क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना होगा। 

ऑन-पेज और ऑफ-पेज एसईओ तकनीकों का उपयोग करें जिसके कारण आपके ब्लॉग की दृश्यता बढ़ेगी। जब आप प्रभावी SEO techniques को अपनाएंगे, तो आपकी वेबसाइट की पहुंच बढ़ेगी और आप अधिक विजिटर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
ये सब तरिको का इस्तेमाल करके आप Google Adsense से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आपको और भी तरिके हैं तो
एक geniune income करने का तरीका ,मैं आपको नीचे बता रहा हूं 

Affiliate marketing माध्यम से कमाएँ

एफिलिएट मार्केटिंग आपके ब्लॉग से पैसिव इनकम कमाने का एक बढ़िया मौका है। इसके लिए आपको अपने आला से संबंध भरोसेमंद एफिलिएट प्रोग्राम को खोजना होगा और उनमें शामिल होना होगा। आप अपने ब्लॉग के थ्रू प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार करें, जिस्मीन एफिलिएट लिंक शामिल हों, और हर सफल रेफरल पर आप कमीशन कमाएं। आप अपने पाठकों का विश्वास बढ़ाने के लिए ईमानदार और प्रभावशाली उत्पाद समीक्षा या सुझाव लिख सकते हैं।

Conclusion 

क्या पोस्ट में मैंने आपको बताया है  Blog ko rank kaise kare मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर फिर भी कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपको समाधान भी बता दूंगा। लेकिन आपको कभी भी अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए illegal ways का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ,क्योंकि इसे वेबसाइट को गूगल भी सपोर्ट करता है और जब भी आप गूगल की नजर में आ जाएगा तो आपका ब्लॉग हमारे लिए गूगल सर्च से गायब हो जाएगा। इसीलिये असली पोस्ट लिखें करे और अपने दम पर कामयाब बने। 
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए, आपको समर्पण और कड़ी मेहनत की जरूरत है। ये एक सफर है, जहां आप स्किल्स को दिखाकर अपने रीडर्स को प्रभावित कर सकते हैं और इनकम जेनरेट कर सकते हैं। मैं आपके साथ शुभ कामनाएं देता हूं और आपकी सफलता की कामना करता हूं। अगर आप सही तरीके से समय और मेहनत इनवेस्ट करेंगे, तो आप जरूर अपने ब्लॉगिंग सपनों को सच कर सकते हैं। धन्यवाद!
Let us meet with a new till then bye bye.....

About the author

Pardeep Poonia
UI/UX Designer and Developer at HiFi Themes. Follow me on Instagram

إرسال تعليق

Keep in mind that all the comments are being reviewed by admin before publishing... Try to post necessary items.