इस पोस्ट में मैं बात करूंगा कि ब्लॉग को वायरल कैसे करे जिससे हर कोई अपने ब्लॉग को वायरल कर सके. How to Viral a blog - Blog ko Viral kaise kare
Blog को Viral कैसे करे | जाने ये 3 ख़ुफिया टिप्स Hello Guys ! मेरा नाम प्रदीप है & मैं TechydaX का होस्ट हूं आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ब्लॉग को वायरल कैसे करें ( Blog Viral Kaise Kare ). अगर आप Blogger हैं तो आपको यह जानना बहुत important है. क्योंकि जब तक Blog वायरल नहीं होता तब तक Blog पर organic traffic नहीं आ सकता . आज के समय में Bloggers की संख्या बहुत बढ़ रही है जिसके कारण आज Blogging में बहुत ज्यादा competition बढ़ गया है. ऐसे में नए blogger के ब्लॉग पर Organic Traffic नहीं आ पाता और निराश होकर वे blogging छोड़ देते हैं. किसी का भी इस तरह हार मानना बहुत गलत है, शुरु में सभी ब्लॉगर्स के साथ ऐसा होता ही है. अगर हमने कुछ करने का सोचा है तो उसे पूरा करके दिखाना चाहिए. इसलिए शुरु में आपको पैसो के लिए नहीं अपना organic traffic बढ़ाने के लिये काम करना होगा . क्योंकि शुरुआत में न तो ट्रैफिक आता है और न ही कमाई होती है. अगर आप लंबे समय तक ब्लॉग पर काम करे तो आपके ब्लॉग पर आपकी अच्छी खासी कमाई होगी और ट्रैफिक भी आएगा . इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी. आज ब्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय हो रहा है. क्यूंकि पैसे के लिये हर कोई blogging करना चाहता …