Hey Guyzzzzz I am Pardeep, TechydaX host!
आज के दिनों में बहुत WhatsApp Account Ban हो रहे हैं और इसका solution, मैं इस पोस्ट में आपको बताउंगा जेसा कि आपको पता है यदि आपका whatsapp number banned हो चूका है तो आप उस whatsapp number से कभी भी दोबारा whatsapp उपयोग नहीं कर सकते है । लेकिन एक रास्ता है जिससे आप Banned Whatsapp Number को Un-Banned करके दोबारा whatsapp उपयोग कर सकते हैं ।
Whatsapp Account Banned क्यों होता हैं?
जब भी किसी का whatsapp Account banned होता है तो account ban होने का सिर्फ एक ही कारण होता है और वो है यूजर की गलत एक्टिविटी। मतलब यदि आप किसी group में Add हैं और आप उस ग्रुप में गलत Rules का उल्लंघन करते हैं तो group admin और 10+ लोग आपके Account की report रिपोर्ट करते है तो आपका whatsapp Banned कर दिया जाता हैं । इससे बचने के लिए किसी को भी गलत चीजे ना भेजे ।
WhatsApp Account Ban सिर्फ अलग अलग 10+ रिपोर्ट के बाद होता है , तो आप रिपोर्ट खाने वाले काम ना ही करे तो अच्छा होगा.
Type of WhatsApp Account Banned
Whatsapp Account दो type से ban हो सकता :-
• Temporary
यदि आपको, WhatsApp को open करने पर " Temporary Account Banned" का notification प्राप्त होता है, तो इसका मतलब है कि आप WhatsApp का Real/Official Version का उपयोग नहीं कर रहे हैं या फिर आप स्क्रैपिंग कर रहे हैं यदि आप Official Whatsapp को Use नहीं करते हैं या Ban होने के बाद स्क्रैपिंग में बंद नहीं करते हैं, तो आपके WhatsApp Account Permanent Banned किया जा सकता है।
यदि आपका Whatsapp Account टेंपरेरी बंद हुआ है । तो कुछ ही दिन में आपका Whatsapp दोबारा चालू हो जाएगा .
• Permanent
लेकिन अगर आपका Whatsapp Number Permanent ban हो चुका है तो unban करने के लिए आपको मेरे स्टेप को फॉलो करना होगा
WhatsApp Account Banned होने से कैसे बचाए
यदि आप Ban होने से बचना चाहते है तो WhatsApp Terms and Conditions का पालन जरूर करें
1. Temporary Banned Account → Unban
Ban किए गए व्हाट्सएप नंबर को unban करने का सबसे आसान तरीका है कि कुछ दिनों तक उस नंबर से व्हाट्सएप use न करे। इससे व्हाट्सएप टीम ban किए गए व्हाट्सएप को unban कर देगी।
यह तरीका उन लोगों के लिए हेल्प हो सकता है जिनका वो पर्सनल नंबर ना हो लेकिन अगर आपका परसनल नंबर है और आप उस WhatsApp जल्दी चलना चाहते हो , तो आपको दूसरा मेथड प्रयोग करना पड़ेगा ।
2. Permanent Banned Account → Unban
Permanent Banned Whatsapp Number को Un-Banned कैसे करें?
तो एक ही रस्ता है उस Account को Unban करने के लिए आपको WhatsApp को email करना होगा इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
Step #1. अपने मोबाइल फोन में Gmail App खोलें .
जैसा कि आपको पता ही होगा जीमेल से आप किसी को भी मेल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जीमेल ओपन करना होगा ताकि आप WhatsApp Team मेल कर सकें।
Step #2. Draft A mail पर क्लिक करें.
Gmail ओपन करने के बाद नीचे में पेंसिल आइकन ✏️ पर क्लिक करें
Step #3. To में नीचे दिया गया ईमेल भरें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुला होगा। यहां आपको " To" का ऑप्शन मिलेगा, उसके अंदर आप नीचे दिया गया Email पेस्ट कर दे
अब नीचे दी गई सभी जानकारी पेस्ट करें
Whatsapp ban helpline Email address "support@whatsapp.com" पर ये सब WhatsApp को mail करना होगा
--------"
• Banned mobile number
• Name, (सिम्पल शब्दों में )
Hey! WhatsApp Team,
My whatsapp account Number +91 00000000 has been banned by mistake or someone has banned it, I apologize to you for this and this mistake will never happen again. Please Unban my whatsapp banned account as soon as possible.
Thank you,
Sincerely,
• Your Name
"---------
Step #4. Send mail पर क्लिक करें
सब कुछ अच्छे से भरने के बाद मेल , ऊपर दाईं ओर दिए गए SEND बटन पर क्लिक करके भेज दें।
इतना कहने के बाद आपका Banned Whatsapp Number को कुछ ही समय में Un-Banned कर दिया जाएगा
जैसे ही आप send mail करते है आपने जो भी problem बताया है, वो WhatsApp Team के पास जायेगा, सभी जांच करने के बाद आपका whatsapp banned account दोबारा चालू कर दिया जाएगा ।
Conclusion
दोस्तों मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं की अगर आपने मेरे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो किया होगा तो Whatsapp Number Unban हो जाएगा ।
अगर फिर भी Banned Whatsapp Number Unban नहीं कर पा रहे हैं तो आप comment box में पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी मदद करूंगा ।
तो दोस्तो अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे की WhatsApp Banned Account कैसे unban करें ? उम्मीद है यह जानकारियां अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई शक है तो हमे कॉमेंट में लिख कर जरूर बताएं।
