WhatsApp Chat Lock कैसे करे ? WhatsApp New Feature

WhatsApp Chat Lock Feature Kya Hai, जाने कैसे करे एक्टिवेट
क्या आप लगातार डरते हैं कि कोई आपके निजी व्हाट्सएप चैट को पढ़ सकता है? इस डर को खत्म करने के लिए अब आपको वॉट्सऐप चैट ब्लॉकिंग फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।
व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर से आप अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके अपनी चैट को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं है ताकि कोई भी आपकी लॉक की गई चैट को न पढ़ सके और आपकी गोपनीयता पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
WhatsApp chat lock feature, whatsapp, whatsapp chat lock feature kya hai


Hey Guyzzzzz! Welcome to TechydaX and I'm Pardeep, TechydaX host!
Let's start...

WhatsApp Chat Lock क्या है ?

WhatsApp ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक चैट locking सुविधा शुरू की है, जिससे आप दुनिया भर से अपनी सभी चैट को आसानी से lock कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप चैट ब्लॉकिंग फीचर क्या है और whatsapp chat lock कैसे करें

आपको इस article में whatsapp chat को lock और unlock करने के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान करेंगे ताकि आप इस सुविधा को आसानी से enable कर सकें।

Step By Step Online Process 

अगर आप सभी WhatsApp में अपनी चैट को लॉक करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें

Step #1. Open WhatsApp

• WhatsApp Chat Lock Kaise Kare के लिए आपको अपने         smartphone को Open करना होगा 

• अब आपको WhatsApp नाम का App दिखाई देगा, Click on it.

• Click करने के बाद आपका WhatsApp खुल जायेगा

Step #2. Open A Chat

• अब जिस चैट को लॉक करना है उस पर आपको क्लिक करना होगा,

• क्लिक करने के बाद आपके सामने चैट खुल जायेगा

Step #3. Open The Chat Profile

• अब Chat में आपको सबसे ऊपर Profile के Icon पर क्लिक करना होगा,

• क्लिक करने के बाद उस चैट की प्रोफाइल खुल जायेगी

Step #4. Click on "Chat Lock"

• अब आपको कुछ नीचे आना होगा, जहां आपको कुछ विकल्प मिलेगे 

• यह सबसे नीचे आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें

• क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा 

Step #5. Authorise Fingerprint

• अब यहां पर आपको Lock This Chat With Fingerprints के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,

• After this, आपके सामने finger print scanner ओपन हो जाएगा

• अब आपको Scanner में अपने फींगर को सेट करना होगा,

• इसके बाद आप view के ऑप्शन पर क्लिक करके, Lock किए गए chats को देख सकते हैं

अन्त, इस प्रकार आप आसानी से किसी भी चैट को लॉक कर सकते है।

WhatsApp Lock Chat Kaise Dekhe

किसी Lock Chat को देखने या खोलने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

Step #1. Open WhatsApp → Locked Chat

• सबसे पहले आपको WhatsApp को ओपन करना होगा 

• अब यहां, सबसे ऊपर ही Locked Chat ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा,

Step #2. Fill Fingerprint On Sensor

• क्लिक करने के बाद आपके सामने Fingerprint Sensor खुलेगा

• अब आपको अपने फींगर प्रिंट को fill और Proceed पर क्लिक करना होगा,

• अब आपके सामने Locked Chat खुलकर आ जायेगा

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी Locked Chat को अनलॉक कर सकते है।

Conclusion

इस article में, हमने न केवल व्हाट्सएप के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए चैट लॉक फीचर guide किया है, बल्कि आपको व्हाट्सएप चैट लॉक और पूरी अनलॉक प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की है ताकि आप इस सुविधा का आसानी से आनंद उठा सकें।

About the author

Pardeep Poonia
UI/UX Designer and Developer at HiFi Themes. Follow me on Instagram

एक टिप्पणी भेजें

Keep in mind that all the comments are being reviewed by admin before publishing... Try to post necessary items.