Backlink क्या होता है? Backlink कैसे बनाये

Your article content goes here...

Some Bold Text: More text here. Image Alt Text
0:00 / 0:00
Backlink kya hota hai, Backlinks, Backlink kaise banaye, Backlink kya hota hai in Hindi, Backlinks kaise banaye in hindi, MyGuru360


क्या आप भी Backlink क्या होते हैं और Backlink कैसे बनाते है गूगल सर्च करते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको बताता हूं, बैकलिंक्स क्या होता है और बैकलिंक्स कैसे बनाते हैं, High DA PA Backlink कैसे बनाते हैं और अपने ब्लॉगर/वेबसाइट पर बैकलिंक्स यूज करते हैं करके हाई ट्रैफिक कैसे लाते है। अच्छा Domain लाने के लिए आपको एक अच्छा डोमेन लेना होगा :-

इसे भी पढ़ें:  Free domain For Blogger Free Domain Without Hosting

BACKLINK क्या होता है और कैसे बनाएं

आप में से बहुत से लोगों को बैकलिंक्स के बारे में पता है, और इसी कारण से आप इस पोस्ट में आए हैं तो मोटा मोटा बता तो बैकलिंक्स वो चिज है जो आपके ब्लॉग को कफी तक वायरल करने में मदद करते हैं।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम है Pardeep और मैं MyGuru360 का होस्ट हूं और MyGuru360 में आपका स्वागत करता हूं।

बैकलिंक कैसे बनाएं इसे पहले जान लेते हैं कि बैकलिंक्स होता क्या है और बैकलिंक्स टाइप कितने होते हैं।

Backlink क्या होते है

जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आप किसी भी टेक्स्ट को लिंक से कनेक्ट किया होगा अगर नहीं किया तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ये भी करने लग जाएंगे। जब भी हम किसी मुख्य कीवर्ड या मुख्य टेक्स्ट में लिंक कनेक्ट करते हैं तो हम इसको बैकलिंक बोलते हैं, बैकलिंक का अर्थ किसी भी टेक्स्ट को लिंक से कनेक्ट करना लेकिन शब्दों को लिंक से कनेक्ट करने से पहले आपको बहुत ही ध्यान देना पड़ेगा कि आप लिंक किस वेबसाइट का दे रहे हैं

उदाहरण के लिए आपने पोस्ट में Instagram शब्द के साथ अपना Instagram account का लिंक कनेक्ट कर दिया जो कि एक Backlink का काम कर रहा है, वहीं आप एक ऐसी किसी वेबसाइट का लिंक कनेक्ट कर देते हैं जो आपके ब्लॉग को डेड कर सकते हैं

उदाहरण के लिए आपने किसी eg. Porn, gambling या और भी प्रतिबंधित वेबसाइट का लिंक अपने ब्लॉग में दिया तो इसका काफी बुरा असर आपके ब्लॉग पे हो सकता है और आपका ब्लॉग प्रतिबंध भी गया जा सकता है गूगल से।

इसे भी पढ़ें : Adsense क्या है ? Adsense से पैसे कैसे कमाए ?

Backlink के दो मुख्य प्रकार होते हैं। जो मैं आपको बता रहा हूं,

Backlink कितने प्रकार के होते हैं ?

बैकलिंक आमतौर पर टाइप के होते हैं, एक्सटर्नल और इंटरनल। आओ अब दोनो को समझे ...

External Backlink 

ये वो बैकलिंक्स हैं जिनसे आपका ब्लॉग पोस्ट से रीडर किसी और वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है, उदाहरण के लिए अपना अपना सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक कनेक्ट कर दिया, इंस्टाग्राम वर्ड के साथ, तो यह एक एक्सटर्नल बैकलिंक होता है। वेबसाइट SEO में एक्सटर्नल बैकलिंक का बहुत ही ज्यादा काम होता है और यह आपकी वेबसाइट ग्रोथ को 10% तक बढ़ा कर देता है।

Internal Backlink 

ये वो बैकलिंक्स है जिनसे आपका ब्लॉग पोस्ट से रीडर किसी और को वेबसाइट पे रीडायरेक्ट ना होके, आपके ही ब्लॉग के किसी दूसरे पेज पर चले जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, अपने एक टारगेट कीवर्ड पर अपनी वह ब्लॉग पोस्ट का url कनेक्ट कर दिया, यह इंटरनल बैकलिंक का काम करता है, यह भी वेबसाइट SEO के लिए काफी अच्छा होता है।

Backlink कैसे बनाये ?

अब आप जान गए होंगे कि बैकलिंक्स क्या होते हैं। , अब जानते  है कि इन्हें बनाया कैसे जाता है।

जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आप किसी ना किसी वेबसाइट को कनेक्ट जरूर करें! लेकिन कौन सी वेबसाइट?

इसके लिए आपको Website DA PA चेक करना होगा अगर वेबसाइट डीए पीए सही है तो जाहिर सी बात है आपकी पोस्ट को रैंक होने से कोई रोक नहीं है।

चलिये जानते है कि 

Website DA PA क्या होता है ?

Website DA क्या है ?

Website DA meaning - Domain Authority 

जब भी हम गूगल पर कोई कीवर्ड सर्च करते हैं, तो हमें बहुत से सर्च रिजल्ट दिखते हैं, जो शुरू की 4-5 वेबसाइट होती है उनका Domain Authority बहुत ज्यादा होती है। जिस वेबसाइट का Domain Authority जितना हाई होता है उसके उतना ही रैंक करने का मौका ज्यादा से ज्यादा होता है।

उदाहरण के तौर पर, Wikipedia का DA बहुत ही ज्यादा है, कैसे? क्यूकी जब भी आप कोई ऐतिहासिक या कमर्शियल कीवर्ड सर्च करते हैं तो Wikipedia एक नंबर पर Show होता है, इसका मतलब है कि इसका डीए इतना हाई है कि इसकी टक्कर कोई भी वेबसाइट नहीं ले पा रही है।डीए का मतलब है कि आपकी वेबसाइट की रैंक कितनी है, डीए का माप 0-100 होता है, आपके ब्लॉग का डीए जितना अच्छा होगा उतना ही आपका ब्लॉग रैंक करेगा।

उदाहरण के तौर पर, आपके ब्लॉग का डीए अगर 10 है तो ये बहुत ही कम है और आपका ब्लॉग बहुत ही कम सर्च रिजल्ट्स में शो होगा, ये होगा ही नहीं। वाही आपके ब्लॉग का डीए,

अगर 40 से ऊपर है तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग बहुत ही तेज है जाती है।

तो ये था वेबसाइट डीए का मतलब है, अब समझ है कि

Website PA क्या है ?

Website PA meaning - Page Authority

ये और कुछ भी नहीं बस डीए के जेसा ही है, अगर किसी वेबसाइट का पीए बहुत ही अच्छा है तो वो पेज बहुत ही जल्दी रैंक करता है, लेकिन सिर्फ वही पेज रैंक करेगा जो अच्छा खासा पीए रखता है, वेबसाइट डीए मुझे पूरी वेबसाइट पर की रैंकिंग होती है, जबकी वेबसाइट पीए में सिर्फ एक विशेष पेज की।

इसे भी पढ़ें: हमें Sitemaps की आवश्यकता क्यों है?

Website DA PA चेक कैसे करें

वेसे तो इंटरनेट पर बहुत से फ्री और पेड टूल्स है Website DA checker के नाम से ,आप कोई सा भी टूल यूज कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको suggest करुंगा .... www.SMALLSEOTOOLS.com और www.arefs.com

SmallSEOTool.com

1. सबसे पहले आपको SmallseoTools.com Domain Authority checker पर जाना होगा इसके लिए ऊपर दिए लिंक से आप visit कर सकते हैं ..
2. अब आपको अपने ब्लॉग का लिंक यहां paste करना होगा .
3. अब आपको अपने ब्लॉग का DA पता लग जाएगा 
यहां आप किसी भी वेबसाइट का DA PA चेक कर सकते हैं। 

Ahref.com

1. सबसे पहले आपको ahref.com Domain Authority checker पर जाना होगा. ऊपर दिए लिंक का इस्तेमाल करके.
2. अब आपको वेबसाइट का लिंक पेस्ट करना होगा।
3. थोडी देर loading के बाद आपको DA का पता लग जाएगा 

Backlink कैसे बनाये ?

अगर आपकी बैकलिंक वेबसाइट का DA 50 से ऊपर है तो आप इसको अपने बैकलिंक में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप सिर्फ 70 से ऊपर DA वाली ही इस्तेमाल करें .
आप बैकलिंक्स बनाने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Manually Backlink and Automatic Backlink 


इनमे से कोनसा तरीका यूज़ करना चाहिए, मेरा सिर्फ एक ही जबाब होगा, Manually बैकलिंक क्यों?
क्योंकि अगर आप AI tool या फिर किसी भी टूल का इस्तेमाल करके रातो रात वायरल होना चाहता है तो भूल जाए और अपना ब्लॉगिंग का सपना भी ड्रॉप करदो, आखिर मैं ऐसा कहां क्यों रहा हूं, तो भाई इस तरह से टूल का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को बेन करवा लोगे और फिर तो पता ही है एक बार बेन के बाद क्या पता गूगल एक के बाद एक आपके नए ब्लॉग भी बेन कर दे इसलिये कठोर परिश्रम करे और कोई भी शॉर्टकट यूज़ ना करे  
तो Automatic Backlink का सवाल ही पैदा नहीं होता, अगर फिर भी आप ऐसा करते हैं तो आपका ब्लॉग एक महीने , दो महीने से ज्यादा रैंक नहीं होगा अगर हो भी गया तो डिलीट हो जाएगा, क्यों? क्यूकी Google Panda बहुत तेज है मेरे दोस्त !


Manually Backlink कैसे बनाये  ?

इसके लिये आपको कठोर परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन आपका ब्लॉग SAFE N SECURE रहेगा आप दिए गए तरीको का उपयोग कर सकते हैं  

1. Social Media पर शेयर करके

इसके लिए आप सबसे पॉपुलर sites का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे
आप इन साइट्स पर अपने पोस्ट को शेयर करके जितने चाहें उतने बैकलिंक्स बना सकते हैं, इसे कोई दिक्कत नहीं आपके ब्लॉग पर और आपकी पोस्ट Fast Index भी हो जाएगी गूगल में

2. दुसरे के Blog पर कमेंट करके

आप किसी और के ब्लॉग पोस्ट पर जाकार कमेंट करें और अन कमेंट में अपने पोस्ट का लिंक देकर एक बैकलिंक बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की स्पैम न करें न ही तो गूगल स्पैम को Automatic Backlink मान लेता है

3. Quora में सवालों का जवाब देना 

जब भी आप quora.com जवाब देंगे तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक पेस्ट कर देना है जिससे आपका Backlink बनेगा 

4. Newsfactory पर शेयर करके

आप साइट पर अपने ब्लॉग को शेयर करके आप बैकलिंक्स बना सकते हैं.  इसके लिए आपको newsfactory.in पर रजिस्टर करना होगा
Step 1. Newsfactory.in पर जाए
Step 2. यहा आपको  newsfactory पर रजिस्टर  करना होगा
Step 3. अब आपको अपना प्रोफाइल पूरा करना होगा और अब आप अपना पोस्ट प्रकाशित कर सकते हैं 

Note : लेकिन आप भूल कर भी यहां गलत तरीके से पोस्ट ना लिखे ना ही इस गलत पोस्ट में अपनी वेबसाइट के लिंक लगाये, क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है और यह सिर्फ टोटल टाइम वेस्ट होगा, अगर आप ब्लॉगिंग में गंभीर है तभी आप यहां असली पोस्ट लिखना शुरू करें।

मिलते हैं नई पोस्ट में तब तक Bye Bye 

About the author

Pardeep Poonia
UI/UX Designer and Developer at HiFi Themes. Follow me on Instagram

एक टिप्पणी भेजें

Keep in mind that all the comments are being reviewed by admin before publishing... Try to post necessary items.