Blogging से पैसा कैसे कमाए ? Blogging कैसे करे ?

MyGuru360 पर आपका स्वागत है। मैं कुलदीप MyGuru360 का होस्ट हूं। आज के इस article में मै आपको ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है| इसके बारे में बताउंगा।


अक्सर हम लोग सोचते हैं की ब्लॉगिंग से पैसा कामना बहुत आसान है पर आसान नहीं है ब्लॉगिंग से पैसा कामना इतना आसान नहीं है जितना हम सोचते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती, आपको ब्लॉगिंग लिखने के इंटरेस्ट की जरूरत पड़ती है।

w3docs logo


ब्लॉगिंग बहुत प्रकार की होती है जैसे फूड ब्लॉगिंग, डिजाइन और आर्ट ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉगिंग, टेक ब्लॉगिंग, गेमिंग आदि। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए कंटेंट यूनिक और प्लेजरिज्म फ्री होना चाहिए। प्लेजरिज्म फ्री का अर्थ है अपना ब्लॉग होना चाहिए | अपना ब्लॉग लिखने के लिए ब्लॉगिंग में रुचि होना चाहिए जो के मैंने आपको ऊपर भी कहा है।

Blogging क्या है?


ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसर ब्लॉग लिख कर पैसा कमा सकते हैं। इससे आप व्यक्तिगत रुचि के अनुसर लोगों को बताकर कमाई कर सकते हैं। ब्लॉगिंग में आपको अपनी बात लोगो के सामने रखना होता है।।

अब मैं आपको बताता हूं की ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए?

Blogging से पैसा कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के बहुत से तरीक़े है।इन तरीक़ो से आप ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। बस आपको अपनी blog category के बारे में पता होना चाहिए कि आप के प्रकार की ब्लॉगिंग करते हैं। आज में इसमें आपको कुछ प्रकार की ब्लॉगिंग बताउगा जिनसे आप अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं। ये ब्लॉगिंग तरीके आप सोच नहीं सकते उतना पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग के तरीके :
 

1. Adsense and Adsense Alternatives :

  एडसेंस की तरह ही बहुत से प्लेटफॉर्म जो आपको अच्छे खासा पैसा देते हैं। आपको प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐडसेंस की तरह ही आपको ब्लॉग को मोनेटाइज करना पड़ेगा। मैं आपको कुछ ही प्लेटफॉर्म बताता हूं कि एडसेंस की तरह अच्छा खासा पैसा देते हैं।





1. Adsense

Adsense से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको एडसेंस अप्रूवल प्राप्त करने की जरूरत पड़ती हैं पैसा कमाने के लिए। अगर आप फुल डिटेल में जानना चाहते है की एडसेंस से पैसा कैसे कमाए आप मेरे ये पोस्ट देख सकते हैं। इसमें मैंने एडसेंस से पैसा कमाने के बारे में बताया है पूरी जानकारी में बताया है :


2. media net

Media.net भी एक गूगल ऐडसेंस अल्टरनेटिव है जो कि एडसेंस की तरह अप्रूवल के बाद ही पैसा देता है। मीडिया नेट से भी आप गूगल एडसेंस के जितना पैसा कमा सकते हैं। मीडिया नेट से आप अपने वेबसाइट ट्रैफिक के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना ज्यादा पैसा।

3. Adsterra

Adsterra भी एक गूगल एडसेंस अल्टरनेटिव है। Adsterra Google Adsense की तरह अप्रूवल नहीं मांगता ये तुरंत अप्रूव कर लेता है। Adsterra par login kare request डालते ही स्वीकृत हो जाती है या आपको वेबसाइट ट्रैफिक के हिसाब से कमाई होने लग जाएगी।

4. Evadav

Evadav भी एक Google Adsense Alternatives जो कि Google Adsense की तरह अप्रूवल मांगता है। इससे आप बहुत बड़े लेवल पर कमाई कर सकते हैं। Evadav एक बहुत अच्छा विज्ञापन मोनेटाइज प्लेटफॉर्म है।


2. Affiliate programing 

एफिलिएट प्रोग्रामिंग से भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर सेल करने से आपको कमीशन मिलता है। Affiliate Marketing प्रोग्रामिंग में आपको प्रोडक्ट की बिक्री के हिसाब से प्रॉफिट मिलता है

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सुझाई गई वेबसाइटें...

1. Amazon Affiliate program 

2. Filipkart Affiliates 

3. VCommission 

4. Ebay 

5. Hostgator affiliate 

6. Godaddy affiliate 

7. Bluehost Affiliate 

3. ईबुक बेचना

ईबुक बेचने वाला भी एक बेहतरीन विकल्प है ब्लॉगर कमाई के लिए। ईबुक सेलिंग आप अपने वेबसाइट के साथ-2 अमेजन, फिलिपकार्ट पर भी सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
मैंने बहुत से ब्लॉगर्स को अपने अनुभव को ईबुक के रूप में बेचते देखा है। आप भी अपने अनुभव को ईबुक के रूप में बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

4. Service देकर

बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर SEO, tag generating, privacypolicy सर्विस देते हैं और पैसा कमाते हैं। ऐसे बहुत से सर्विस है जिनसे आप अपनी वेबसाइट पर देकर पैसा कमा सकते हैं। आप अपने वेबसाइट par

• privacy policy Generating 

• About us Generating 

• Contact us Generating 

• DMCA Generating 

• Terms and conditions Generating 

• Tag Generating 

• SEO Generating 

जैसे सर्विस दे सकते हैं

5. Sponsored पोस्ट द्वारा 

Sponsored पोस्ट द्वारा भी आप बहुत कमाई कर सकते हैं। Sponsored Post मतलब products , website वगैरह पर पोस्ट लिख कर आप Sponsor से चार्ज ले सकते हैं। Sponsored आपके अपने उत्पाद के बारे में लिखने के पैसा देता है। आप इसे भी कमा सकते हैं।

मुझे आशा है कि इस लेख से आपको कमाई करने में मदद मिलेगी। आगे भी ऐसे ही पोस्ट लाते रहेंगे तब तक By By

About the author

KULDEEP
Hii, I am kuldeep Author of this website. If you have for any further help you can DM me on instagram @Ohi.kuldeep.jaat or visit our contact us page.

एक टिप्पणी भेजें

Keep in mind that all the comments are being reviewed by admin before publishing... Try to post necessary items.