Blog को Rank कैसे करे | जाने ये 20 ख़ुफिया Tips

जाने ख़ुफ़िया tips कि Google First Page में blog को Rank कैसे करें और करो अपने ब्लॉग को viral 2 घंटो में
Blog को Rank कैसे करे | जाने ये 20 ख़ुफिया Tips
Hellow Guyz! मेरा नाम प्रदीप है और TechydaX में आपका फिर से स्वागत करता हूं . क्या आपको पता है कि एक professional blogger और new blogger में क्या फर्क होता है , आखिर कैसे एक Professional blogger अपने ब्लॉग को आसान से रैंक कर देता है जबकी New blogger अपने ब्लॉग को रैंक नहीं करवा पाता। आज के Competition भरे माहोल में अगर आप भी अपने blog को rank करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जब भी कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक नहीं करवा पाता तो वो बहुत निराशा हो जाते क्योंकि बहुत से न्यू ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करते ही कॉपी पेस्ट करना शुरू करते हैं जिसके कारण उन्हें indexing problem का सामना करना पड़ता है जिसके कारण ब्लॉग पर न तो ट्रैफिक आता है और न ही वे पैसे कमा पाते हैं. जिसके बाद वे ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कभी भी ब्लॉगिंग छोड़ने के बारे में नहीं सोचेंगे ,क्यों? क्योंकि आज की पोस्ट में आपको ब्लॉगिंग की ऐसी ख़ुफ़िया टिप्स दूंगा जिससे आपके ब्लॉग को रैंक होने से कोई नहीं मिलेगा। तो जाने कि Blog ko rank kaise kare. इसे पहले मैं आपको बताता…

About the author

UI/UX Designer and Developer at HiFi Themes. Follow me on Instagram

एक टिप्पणी भेजें